टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-इस साल तो जिस बारिश की उम्मीद झारखंड में की जा रही थी, उतनी वर्षा तो नहीं हुई. अब मानसून की विदाई का वक्त भी नजदीक है. लिहाजा, किसान झमाझम पानी की आस लिए आसमान पर नजरे टिकाए हुए हैं. हालांकि, उनके अरमान को बल मौसम विभाग ने दिया है. झारखंड में 30 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात की संभावना जताई गई है. आज राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ-साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है.
चार से पांच दिन मौसम का यही रहेगा हाल
मौसम विभाग की माने तो अभी चार से पांच दिन राज्य में मौसम का हाल ऐसे ही रहने की संभावना जताई गई है. राज्य में 25 और 26 सितंबर के लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की भी अपील की गई है. 27 सितंबर को उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ हल्के से मध्यम दर्जे का पानी भी बरस सकता है. वही, 28 सितंबर को राज्य में उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.वही 29 और 30 सितंबर को भी राज्य में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं
अभी भी सामान्य से कम बारिश
राज्य में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश देखने को मिली है. किसानों के उतरे चेहरे में भी मुस्कान झलकी है. आसमान में काले बादल के मंडराने औऱ बरसने से अन्नदाता खुश लग रहे हैं. क्योंकि उनके धान के पौधे को मानसून की विदाई की इस बेला में पानी की जरुरत कुछ हद तक पूरी हो जाएगी. हालांकि, जमीनी हकीकत पर अभी तक की वर्षा पर गौर फरमाए तो सामान्य से अभी भी कम वर्षा राज्य में हुई है. अब भी 1 जून से 24 सितंबर तक 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है. झारखंड के 24 जिलों में से 8 जिलों में अब तक सामान्य बारिश हुई, जबकि 15 जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई. चतरा जिले की हालत तो इतनी खराब है कि यहां सामान्य से भी काफी कम वर्षा हुई है. जिन जिलों में सामान्य बारिश हुई है, उनमे बोकारो, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, साहेबगंज, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल है. राजधानी रांची में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
4+