रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मार्च में पेश करेगी. बजट को लेकर सभी तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बजट का नाम अबुआ बजट दिया गया है. जैसा नाम वैसा ही बजट तैयार करने की योजना हेमंत सोरेन की है. तभी तो बजट में आम लोगों का सुझाव मांगा जा रहा है. आखिर कैसा बजट चाहते है, कितना बदलाव होना चाहिए. आम लोगों के लिए बजट पर अपनी राय रखने के लिए सरकार ने अबुआ बजट APP और पोर्टल लॉन्च किया है.
हेमंत सोरेन ने जारी किया पोर्टल
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण को लेकर आम जनता के सुझाव /राय/विचार के लिए आमंत्रित किया है. अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल एप्प का मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से किया शुभारंभ किया गया. पोर्टल लॉन्च करने के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार उपस्थित रहें. हेमंत सोरेन ने सभी लोगों ने आह्वान किया है. अबुआ बजट बनाने में अपना कीमती समय निकाल कर दें. जिससे एक बेहतर राज्य का बेहतर बजट बन सके.
समझिए कैसे दे सुझाव
आप अबुआ बजट पोर्टल पर बड़े आशानी से अपनी राय/सुझाव दे सकते है. बस अपने वेब ब्रॉउसेर में http://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar से पोर्टल खोलना है. इसके बाद लॉगिन करें और अपना मोबाईल नंबर ईमेल को खाली स्थान में भरे. इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रैशन का पेज खुलेगा. इस पेज में आपकी जानकारी मांगी जाएगी. नाम पता और अन्य जरूरी कॉलोम को भरने के बाद आप सुझाव वाले पेज पर पहुंच जाएंगे. इसमें आपको विभाग या सामान्य सुझाव का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें आप अपना सुझाव दे सकते है. इसमें आप कुछ दस्तावेज भी अपलोड करना चाहते है तो jpeg/pdf में दे सकते है. इसके बाद आप सबमिट करेंगे तो सफलतापूर्वक लोड होने का संदेश स्क्रीन पर दिखेगा.
बनेगा झारखंड के सपनों का बजट
इसी तरह आप मोबाइल ऐप पर भी जानकारी दे सकते है. राज्य को बढ़ाने और दिशा में आगे बढ़ाने में एक बड़ी पहल सरकार की है. जिससे हर किसी के सुझाव को देख और समझ कर बजट बनाया जाएगा. कोई भी क्षेत्र छूटे ना इसका ध्यान रखा जा रहा है. झारखंडी के सपनों का बजट बनाने की तैयारी है.
4+