धनबाद के इतने लोगों की परेशानी अब हो जाएगी दूर, अनुकंपा पर नौकरी का कैसे हुआ मार्ग प्रशस्त्र, पढ़िए

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के 22 लोगो की परेशानी अब दूर हो जाएगी. उन्हें नौकरी मिल जाएगी. बुधवार को उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर कुल 22 लोगों के प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई. इस क्रम में आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ली गई. साथ ही उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की भी जानकारी भी ली गई. इस दौरान स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 22 मामलों पर सुनवाई करते हुए, आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई.
अनुकंपा समिति द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 07, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 01, सिविल सर्जन कार्यालय से 01, समाहरणालय से 01, बीआईटी सिंदरी से 02, एपीपी कार्यालय से 01, पथ प्रमंडल से 02, एसएनएमएमसीएच से 01, मेडिकल कॉलेज से 01, बीएसएफ से 02, एनएच से 01, जैप से 01, कल्याण विभाग से 01 प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है. बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसएसपी एच पी जनार्दनन, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप खलखो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+