अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 'राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ में 31 प्रतिनिधि ले रहे भाग, झारखंड की परंपरा व संस्कृति से होंगे अवगत

रांची(RANCHI): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर-राज्य छात्र-जीवन दर्शन (SEIL) के अंतर्गत चल रही 'राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा' का देश के अलग-अलग राज्यों में स्वागत हो रहा है. इस साल झारखंड राज्य की राजधानी रांची में 'राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा' में 31 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL) के अंतर्गत चल रही ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ के तहत पूर्वोतर भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि 6 से 10 फरवरी तक रांची में मेजवान परिवारों के साथ रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिससे उन्हें झारखंड की परंपरा और संस्कृति को जानने व समझने का अवसर मिलेगा. इस दौरान प्रतिनिधि रांची शहर के प्रमुख स्थानों व शैक्षणिक संस्थानों के भ्रमण के साथ-साथ यहां रह रहे नागरिक परिवारों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा शहर में प्रतिनिधि राजनीति, शिक्षा, व्यापार आदि क्षेत्रों के नेताओं से भी सकारात्मक चर्चा करेंगे.
'राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा' के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में जानकारी तो प्राप्त होगी ही लेकिन इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के विकास की दिशा में भी ये अनुभव दूरगामी सिद्ध होंगे. एक साल के अंतराल पर भारत के विभिन्न राज्यों के युवाओं की पूर्वोत्तर आने वाली यात्रा उन्हें पूर्वोत्तर की समृद्ध संस्कृति और विरासत से सीधे जुडने का अवसर देती है.
बता दें कि, पूर्वोत्तर के प्रतिनिधियों को ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा' के माध्यम से प्रतिदिन नए सकारात्मक अनुभव प्राप्त हो रहे हैं. साल 1966 में शुरू हुए SEIL (सील) के माध्यम से पूर्वोत्तरीय राज्यों के हजारों युवाओं ने शेष भारत के साथ सहजता और बंधुत्व भाव को प्रत्यक्षतः प्राप्त किया है. यात्रा में भाग ले रहे प्रतिनिधियों का रात्रि विश्राम स्थानीय परिवारों के साथ हो रहा है. इस कारण अलग-अलग राज्यों के पारिवारिक मूल्यों से भी प्रतिनिधि अवगत हो रहे हैं.
4+