इस मासूम के साथ स्कूल प्रिंसिपल ने जो किया है, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह


पलामू (PALAMU): मां, पिता के बाद शिक्षक ही वो आश्रय होता है, जहां बच्चे स्वयं को सबसे अधिक महफूज़ महसूस करते हैं. उनके आदर्श ही टीचर होते हैं. लेकिन आपका मासूम सा बच्चा जब स्कूल से घर लौटे और उसकी कराह उसकी आंखों में उबलती मिले, तो सहज ही है कि आप कांप जाएंगे. और जिस घटना की ओर हम बताने जा रहे हैं आपकी भी रूह कांप जाएगी.
बात थाना-पुलिस तक पहुंच चुकी है. कानून अपनी भूमिका निभाएगा. लेकिन सवाल उठना लाजमी है कि जब शिक्षक ही भक्षक बन जाएं तो बच्चे किस विद्या मंदिर में सरस्वती की अराधना करने जाएंगे.
चलिये अब इस दर्दनाक कहानी का आगाज़ करते हैं. जपला के श्रीनाथ गेट के पास मोहम्मद असलम रहते हैं. इनका छह साल का बच्चा अब्दुल समद लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल में पढ़ता है. स्कूल हुसैनाबाद शहर के एसबीआई शाखा के पास है. आज सुबह भी खुश-खुश समद अपनी अम्मी को टाटा-बाय कर स्कूल गया था. लेकिन जब वो लौटा तो उसकी लड़खड़ाहट देख घर में सभी घबरा गए. उसके लड़खड़ाने की वजह पूछी, तो वह जोर-ज़ोर से रोने लगा. कमर से उसका हाथ हट ही नहीं रहा था. उसकी आंखों में डर की रेखा उसे बोलने से रोक रही थी. लेकिन बार-बार पूछने पर वह मां के सामने झुक गया, जब ममता की गोद मिली तो वह बिलखते हुए कहने लगा. उसने जो बताया उसे सुनकर सभी लोग गुस्से के साथ हैरानी में पड़ गए। आखिर एक टीचर वह भी स्कूल प्रिंसिपल मासूम बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं.
लेकिन सच यही है कि स्कूल प्रिंसिपल शशिकेश कश्यप ने गर्म लोहे की रॉड से कमर के नीचे दो-तीन जगह दाग दिया है. क्लास यूकेजी में पढ़ने वाला समद दर्द से तड़प रहा है, काफी डरा सहमा हुआ है. समद के पिता ने ने हुसैनाबाद महिला और बाल संरक्षण थाना में लिखित शिकायत की है. महिला थाना के एएसआई नंद राम ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच के बाद दोषी प्रिंसीपल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+