गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह पर रहे धनबाद के वरिष्ठ नागरिक, जानिए क्या है वजह


धनबाद (DHANBAD): गांधी सेवा सदन स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष धनबाद के वरिष्ठ नागरिकों ने सोमवार को सत्याग्रह किया. पूर्व से ही वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों तथा दिव्यांग को रेल किराए में रियायत मिला करती थी. एक माह पूर्व रेल मंत्रालय ने इस रियायत को बंद कर दिया. इसी के विरोध में सत्याग्रह हुआ. वरिष्ठ नागरिकों की मांग है कि रेल मंत्रालय अपने निर्णय को वापस ले. कायर्क्रम के संयोजक थे सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पांडेय. सत्याग्रह कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय झा ने की तथा संचालन सुरेश चंद्र तिवारी ने किया.
उद्योगपतियों का 4. 5 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया गया लेकिन
विजय झा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि उपरोक्त तीनों श्रेणी के नागरिकों को रियायत देने में लगभग मात्र वार्षिक 4500 करोड़ का व्यय होता है, वहीं सरकार ने लगभग 4. 5 लाख करोड़ रुपए उद्योगपतियों को माफ कर दिया है. रेल मंत्री का निर्णय समाज के अपेक्षाकृत कमजोर वर्ग के साथ घोर अन्याय है. इस निर्णय को वापस लेने तक अभियान चलेगा.अनिल पाण्डेय ने जानकारी दी कि पिछले एक माह से प्रतिरोध का कार्यक्रम जिला के वरिष्ठ नागरिक क्र रहे है. भवानी बंदोपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम लगातार किये जाएंगे. मुख्तार खान ने कहा कि गांधीवादी तरीकों से अभियान जारी रहेगा. अभियान में कार्यक्रम धारदार होने चाहिए जिससे रेल मंत्री जनआक्रोश की तपीश महसूस कर सके.
झारखण्ड के सभी सांसदों को पत्र लिखने का हुआ निर्णय
विक्रमा प्रसाद यादव ने अनुशासनबद्ध होकर आंदोलन का सुझाव दिया. कहा लम्बी लड़ाई में अनुशासन आवश्यक है. यह तय किया गया कि सांसद पशुपतिनाथ नाथ सिंह, डी आर एम धनबाद, जेड आर यू सी सी तथा डी आर यू सी सी के सदस्यों को पत्र लिखा जाएगा. चरणबद्ध तरीके से झारखंड के सभी सांसदों को पत्र लिखा जाएगा. ज़ुबैर आलम ने कहा कि अगले एक सप्ताह में खिलाड़ियों का भी सत्याग्रह होगा. सत्याग्रह कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय झा, अनिल पांडेय, सुरेश चंद्र तिवारी, भवानी बंदोपाध्याय, मोख्तार खान, विक्रम प्रसाद यादव, बाॅबी पाण्डेय , पंकज कुमार, रामनाथ मिश्र, , मु. ज़ुबैर आलम, बी . एन. प्रसाद, रामपुनीत चौधरी, सुरेन्द्र ओझा, वाई पी दत्ता, विद्या धर चौधरी, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, किशोर कुमार, भोलानाथ सिंह, राम प्रवेश शर्मा, कृष्णा दूबे, श्रीनाथ तिवारी, संजय जायसवाल, मनोहर पांडेय, दिलीप पांडे, सत्येन्द्र मिश्र, शुभेन्दु मुखर्जी, तारक नाथ दास, बच्चा द्विवेदी, सतनाम पांडेय आदि शामिल थे.
4+