रांची(RANCHI): डोरंडा स्थित रिसालदार शाह बाबा के मजार पर पुलिस लाइन रांची द्वारा चादरपोशी की गई. इस दौरान भाव ढोल नगाड़े के साथ सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में तमाम पुलिस अधिकारी और जवान चादर लेकर पहुंचे. चादर पोशी कर रांची पुलिस ने अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी है.
पुलिस पदाधिकारियों का पगड़ी पोशी कर किया गया स्वागत
इस दौरान मजार परिसर में मजार कमेटी के सदस्यों ने सिटी एसपी और तमाम पुलिस पदाधिकारी का पगड़ी पोशी कर स्वागत किया. वहीं, बाबा के मजार पर पुलिस चादरपोशी करने के बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि शुरू से ही यह परंपरा चली आ रही है, उसी परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रांची शहर की सुरक्षा के साथ-साथ अमन, चैन बरकरार रहे इसकी मुराद बाबा के दरबार में मांगी गई है.
मजार के मैदान में आज होगा कव्वाली का मुकाबला
बता दें कि, डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा मजार पर हर साल ईद मिलादुन्नबी के बाद तीन दिनों के लिए उर्स मेला लगता है. आज रविवार को इसका आखिरी दिन है. साथ ही आज कव्वाली का मुकाबला भी मजार के मैदान में आयोजित किया गया है. रांची शहर में सभी धर्म के लोग डोरंडा स्थित बाबा के मजार पर पहुंचते हैं. हजारों की संख्या में हर दिन लोग चादर चढ़ा कर अपनी मुराद मांगते हैं.
4+