मृत व्यक्ति से भी डरती है पलामू की पुलिस, एसडीओ कोर्ट में सशरीर हाजिर होने का आदेश जारी


पलामू(PALAMU): मुहर्रम पर्व को लेकर पलामू पुलिस कुछ ज्यादा ही अलर्ट हो गई है. क्षेत्र में जुलूस के दौरान शांति भंग ना हो जाए इसके लिए पुलिस जी तोड़ मेहनत में लगी है. इसी कड़ी में क्षेत्र में शांति भंग होने का खतरा पुलिस को लग रहा है. वो भी दो वर्ष पहले दुनिया को अलविदा कह चुके मंजू से. मंजू हैदरनगर थाना क्षेत्र के बाज़ार के रहने वाले थे. उनकी मौत 06- अप्रैल 2021 में हो गई है. लेकिन अनुमंडल कार्यालय से उन्हें नोटिस भेजा गया है. उन्हें 06 अगस्त को अनुमंडल कोर्ट में सह शरीर उपस्थित होने का आदेश जारा कर दिया गया है.
चल रही दरोगा की मनमानी
थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भेजा था. जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि कुछ लोग हैदरनगर में मुहर्रम पर्व के मौके पर शांति भंग कर सकते हैं. उस पत्र में मृत के अलावा कई शिक्षकों का भी नाम दिया गया हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि थाना प्रभारी किस तरह से यहां अपना साम्राज्य चला रहे हैं. जिसे चाह रहे हैं, उसका नाम थाना में बैठ कर भेज दे रहे हैं. थाना प्रभारी पर हाल ही में घर में घुस कर औरतों के साथ मारपीट करने के अलावा एक युवक से 99 हजार रुपये छीनने का आरोप लगा था.

थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग
थानेदार की इस कारनामे पर पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडे ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिख कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कब्र से निकल कर कैसे कोई शख्स क्षेत्र में शांति भंग कर देगा. वहीं उन्होंने शिक्षकों पर किये गए 107 का भी जिक्र किया है. कहा कि पुलिस थाना मनमानी रैवैया अपनाए हुए है. ऐसे लोगों पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए.
4+