झारखंड में मनचलों के हौसले बुलंद! छेड़खानी से रोका तो खौलते तेल से महिला को जलाया, कांप गई रूह


गिरिडीह (GIRIDIH) : झारखंड में मनचलों के हौसले बुलंद हैं. जिसके कारण आए दिन तरह-तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां छेड़खानी का विरोध का विरोध करने पर मनचलों ने महिला को खौलते तेल से नहला दिया. जानकारी के अनुसार, लेदा गांव में दो युवकों ने एक महिला पर खौलता तेल डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
लेदा गांव के पूर्व मुखिया राजेश वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पति दिव्यांग हैं. परिवार की आजीविका चलाने के लिए महिला गांव में फास्ट फूड की दुकान चलाती है. रविवार देर शाम कुछ युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने दुकान पर रखा खौलता तेल उस पर डाल दिया और मौके से फरार हो गए. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए. घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस घटना के बारे में मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के इंचार्ज श्याम किशोर महतो ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई. मौके पर पहुँचकर पुलिस टीम ने कार्रवाई की और एक आरोपी उदय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
4+