एक करोड़ भेजो नहीं तो काम कर देंगे तमाम.... पलामू के कारोबारी को प्रिंस खान की धमकी
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): प्रिंस खान अब सिर्फ धनबाद तक सीमित नहीं है. अब पूरे झारखंड में अपने गैंग को फैला चुका है. पहले कोयलांचल के कारोबारी से रंगदारी की डिमांड होती थी लेकिन अब पलामू में भी धमक देखी गई जब एक कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. इस मामले में शहर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कारोबारी ने एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की जानकारी दी है. साथ ही पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है.
बता दे कि कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान विदेश में बैठा है. और झारखंड में गैंग को संचालित कर रहा है. झारखंड के अलग अलग जिलों में इसकी धमक अब दिख रही है. साथ ही बड़े कारोबारी डॉक्टर इसके निशाने पर है. रांची,चतरा और पलामू में हाल के दिनों में गैंग की गतिविधि से पुलिस भी चौकस है और अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए अलर्ट है.
क्योंकि रांची में डॉक्टर से 5 करोड़ की रंगदारी की डिमांड की गई थी. जिसमें पुलिस के पास शिकायत भी की गई. इसके बाद चतरा के कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी की डिमांड की गई. नहीं देने पर खोपड़ी खोलने की बात कही है. इसके अलावा अब पलामू में प्रिंस खान के नाम पर एक करोड़ की डिमांड की गई है. जिसमें कारोबारी ने पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करावाया है.
पलामू के शहर थाना में राजित सोनी नामक कारोबारी ने टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि प्रिंस खान नाम के गैंगस्टर ने वॉइस मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी है. मैसेज में कहा गया है कि प्रोटेक्शन मनी भेजने की बात कही गई है. अगर ऐसा नहीं किया तो फिर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. अब रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद कारोबारी में दहशत का माहौल बना है. पुलिस से सुरक्षा की गुजर लगाई है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. साथ ही कारोबारी की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम उस इलाके में मौजूद रहेगी. पुलिस उनके साथ खड़ी है.
4+