जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):परसुडीह खास महल से लेकर परसुडीह बाजार होते हुए गोविंदपुर लगभग 8 किलोमीटर तक सड़क जर्जर हो चुकीं है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि सड़क बहुत जल्द तैयार होगी, और सड़क की समस्या से जल्द लोगों को राहत मिलेगी.वहीं इसे लेकर पथ निर्माण के विभाग के इंजीनियर ने पूरे क्षेत्र का सर्वे किया.
परसुडीह के लोगों को मिलेगी जर्जर सड़क से मुक्ति
आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से सड़क का हाल पूरी तरह से बेहाल हो चुका है, स्थिति इतनी विकराल है कि लगातार इलाके के लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है. वहीं क्षेत्र के लोगों को 10 मिनट का सफर 1 घंटे में तय करना पड़ रहा था, 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन ने ही सड़क का निर्माण किया गया था, और 10 वर्षों बाद फिर उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में बहुत जल्द सड़क का निर्माण होने जा रहा है.
जानें विधायक मंगल कालिंदी ने क्या दिया आश्वासन
इसे लेकर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने प्राकलन राशि के लिए पूरा क्षेत्र का भ्रमण किया और जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, तब से उनकी ओर से प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्रवासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, वहीं मुख्यमंत्री की ओर से पथ निर्माण विभाग के सचिव को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने का आदेश जारी किया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+