टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के सरकारी अस्पताल से हर दिन ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आती है जिससे गरीब परिवार के लोग अस्पताल जाने से परहेज करने लगते हैं. उन्हें लगता है कि जितना पैसा वह वहां देंगे उससे कम में ही निजी अस्पताल में इलाज कर पाएंगे. वहीं आए दिन प्रसव कराने को लेकर महिलाओं के साथ पैसा वसूली का मामला विभिन्न अस्पतालों से सामने आता है. इस मामले में कई बार कार्रवाई का आश्वासन मिलता है लेकिन यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. ताजा मामला गिरिडीह से सामने आया है जहां एक मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में प्रसव कराने की एवज में वहां मौजूद एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा 1500 से 2000 रुपये की उगाही करने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक से की जिसके बाद विधायक ने औचक निरीक्षण किया और गड़बड़ी भी पाई है.
गर्भवती महिलाओं से मोटी रकम की अवैध उगाही
चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली करने का खेल पिछले लंबे समय से चल रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से लेकर निचले स्तर के कर्मियों को चल रहे इस खेल की जानकारी भी है. मगर इसके बावजूद शिशु इकाई केंद्र में प्रसव कराने के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं से मोटी रकम की अवैध उगाही का खेल जारी है. इतना ही नहीं जब मरीज के परिजन रुपए देने से मना कर देते हैं तो उन्हें बिना जांच - पड़ताल किए ही वापस भेज दिया जाता है या रेफर कर दिया जाता है. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. अब ये सारी बात उजागर होकर सामने आई है. ऐसा तब हुआ जब इसी बात की जानकारी जब एक मरीज के परिजन ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को दी.
विधायक का अचानक औचक निरीक्षण
इस मिली शिकायत के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू अचानक औचक निरीक्षण करने के लिए मातृत्व इकाई केंद्र पहुंच गए. इस दौरान यहां की व्यवस्था देखकर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. इस बीच जब विधायक ने जांच की प्रक्रिया शुरू की तो एक-एक कर कई राज बाहर आए. जिसमे कई महिलाओं और उनके परिजन ने इस अवैध उगाही का खुलासा किया . यह सुनकर विधायक ने सिविल सर्जन से बात की और तुरंत इस मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जांच में हुए कई बड़े खुलासे
जांच में कई सहिया के नाम सामने आए . इसके बाद विधायक के मौजूदगी में कई सहिया के द्वारा अवैध रूप से मरीज के परिजनों से ली गई रुपए को वापस किया गया. इधर इस मामले को लेकर विधायक सोनू ने बताया कि लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच की तो इसका खुलासा भी हुआ कि चैताडीह अस्पताल में अवैध रूप से सहिया के द्वारा मरीज के परिजनों से प्रसव कराने के नाम पर अवैध उगाही की जाती है.
दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई
इस मामले को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने डीसी से बात की है और तत्काल अस्पताल में तीन दंडाधिकारी की प्रतिनिधि लगा दी है, और सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया गया है कि आगे से इस तरह की शिकायत गलती से नहीं मिले. इधर सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया की विधायक के द्वारा एक पत्र मिला है जिसकी जांच अभी की जा रही है, जांच के बाद निश्चित तौर पर दोषियों को चिन्हित कर इनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये है कि कितने और लोगों का नाम इस लिस्ट में शामिल होता है. साथ ही स्वस्थ विभाग की ये दशा कब ठीक होगी ये एक सवाल बनकर रह गया है.
4+