कुड़मी समाज का आज से रेल चक्का जाम आंदोलन शुरू, रेलवे ने 35 ट्रेनों को किया रद्द


रांची (RANCHI): आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा बुधवार की सुबह से ही पश्चिम बंगाल के कई जिलों के समर्थक झंडा और बौनर लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. इसके तहत टाटानगर और खड़गपुर के बीच खेमाशोली स्टेशन के पास और टाटानगर आद्रा स्टेशन के बीच कुस्तौर स्टेशन के पास कुड़मी समाज रेल ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल कुड़मी जनजाति को एसटी की सूची में शामिल करने और कुड़मी भाषा को संविधान के आठवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदिवासी कुड़मी समाज ने बुधवार की सुबह से ही रेल चक्का जाम कर दिया है. कुड़मी समाज द्वारा पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. इस आंदोलन में पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के कई कुड़मी समाज के लोग द्वारा रेल चक्का जाम कर दिया गाय है. कुड़मी समाज द्वारा आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कुल 35 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही 10 ट्रेन शॉर्ट टार्मिनेट और कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन नंबर 08641 आद्रा-बरकाखाना मेमो पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नंबर 12828 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 03595 बरकाखाना-आसनसोल मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03598 आसनसोल-रांची मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर 18085 खड़गपुर-रांची मेमो एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमो एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08054 टाटा-खड़गपुर मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 08055 खड़गपुर-टाटा मेमो स्पेशल, नंबर 08015 खड़गपुर-झारग्रम मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 08060 टाटा-खड़गपुर मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 03592 आसनसोल-बड़काखाना मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर 18184 दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल-टाटा मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 08174 टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल, ट्रेन नंबर 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमो पैसेंजर, नंबर 08647 आद्रा-बड़ाभूम मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 08049 खड़गपुर-झारग्राम मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर12021 हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08070 झारग्राम-संतरागाछी मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर 08160 टाटा-खड़गपुर मेमू स्पेशल, ट्रेन नंबर 08071 खड़गपुर-टाटा मेमू स्पेशल, ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमो एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
यात्रियों को हो रही परेशानी
जानकारी के अनुसार कुड़मी समाज के द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 को भी 4 अप्रैल से ही जाम रखा गया है. एनएच जाम होने के कारण वहां भी वाहनों की लंबी कतार खड़ी है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं रेल यात्रियों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि किसी किसी को बिहार तो किसी को ओडिशा जाना है अब कुड़मी समाज के लोगों द्वारा रेल चक्का जाम कर दिया गया है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
रिपोर्ट. आदित्य सिंह
4+