धनबाद(DHANBAD): बंगाल पुलिस की नजरें एक हत्या को लेकर धनबाद पर टिकी हुई है. बंगाल के बर्दवान के शक्तिगढ़ में पहली अप्रैल को हुई रानीगंज के कोयला तस्कर सह होटल मालिक राजू झा की हत्या के मामले का सुराग बंगाल पुलिस धनबाद में ढूंढ रही है. बंगाल की स्पेशल पुलिस की टीम धनबाद में रंगदारी में सक्रिय गैंग से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में लगी हुई है.
बंगाल पुलिस रंगारी मंगनेवाले आरोपियों की खंगाल रही कुंडली
बंगाल पुलिस ने धनबाद पुलिस से संपर्क कर रंगदारी के लिए हत्या कराने वालों की सूची इकट्ठा कर रही है. तमाम सुपारी किलरो की जानकारी जुटा रही है. धनबाद पुलिस तो इस काम में लगी हुई थी. अब बंगाल पुलिस भी अवैध कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में शामिल आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है. बंगाल पुलिस को प्रारंभिक जांच में धनबाद से कुछ कनेक्शन हाथ लगा है. हालांकि इसका खुलासा अभी दोनों जगहों कि पुलिस नहीं कर रही है.
राजू झा के बारे में कहा जाता है कि 2019 विधानसभा चुनाव के पहले वह भाजपा ज्वाइन कर लिया था. राजू झा को कोलकाता जाने के दौरान रास्ते में गोली मारी गई थी. शक्तिगढ़ में जीटी रोड पर एक दुकान के पास कार से आए अज्ञात हमलावरों ने राजू झा पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी. पुलिस मानकर चल रही है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग है. भाजपा में होने के बावजूद पुलिस इसे राजनीतिक हत्या के बजाए रंगदारी का धंधे मान कर जांच कर रही है. राजू गौ तस्करी के आरोपी अब्दुल लतीफ से भी मधुर संबंध थे. लोग बताते हैं कि उसी की गाड़ी से वह कोलकाता जा रहा था कि उसकी हत्या हो गई.
राजू झा को जानने वाले धनबाद के लोग बताते हैं कि 90 के दशक में वह ट्रक चालक था. मूल रूप से वह दरभंगा का रहने वाला था. राजू झा के पिता रानीगंज में आकर रहते थे. कम उम्र में ही उसे कोयले के धंधे की समझ हो गई थी. कोयले के धंधे की जानकारी होने के बाद वह इलाके का कोयला तस्करी में बेताज बादशाह बन गया. लेकिन 1 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई. यह हत्या बंगाल पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है और बंगाल पुलिस धनबाद की ओर नजरे टिकाए हुई है. देखना है इस मामले में धनबाद में सक्रिय अपराधिक गिरोह की क्या भूमिका निकल कर सामने आती है. कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का संदेह पुलिस को है इस वजह से पुलिस धनबाद में सक्रिय अमन सिंह गिरोह को भी टारगेट में लेकर चल रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+