गोड्डा(GODDA): शनिवार से इस गोड्डा रेलवे स्टेशन की उपलब्धियों में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. 12 नवम्बर शनिवार के दिन गोड्डा रेलवे स्टेशन से एक और नयी ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. या यूं कहें कि गोड्डा वासियों को एक और नयी ट्रेन की सौगात शनिवार को मिलेगी, जब गोड्डा स्टेशन से सियालदह के लिए नयी emu ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा की जायेगी और इस मौके पर गोड्डा स्टेशन पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित रेलवे के कई वरिष्ट पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो इस मौके का गवाह बनेंगे.
महज 20 माह पूर्व हुआ था इस स्टेशन का उद्घाटन
बताते चलें कि आजादी के 74 वर्षों के बाद गोड्डा जिला रेलवे की मानचित्र पर अंकित हुआ था, जब 8 मार्च 2021 को इस गोड्डा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ था और उद्घाटन के मौके पर नई दिल्ली के लिए जाने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत की गयी थी और इन बीस महीनो में इस स्टेशन से कई ट्रेनों की सुविधाएं मिलनी शुरू हो गयी.
कौन - कौन सी चलती हैं ट्रेन
यहां से चलने वाली ट्रेनों में प्रदेश की राजधानी रांची, देश की राजधानी दिल्ली और इसके अलावे स्थानीय स्तर पर दुमका, जसीडीह, भागलपुर और हंसडीहा के लिए तो रोजाना गाड़ियां यहां से चलने लगी है. तो वहीँ साप्ताहिक ट्रेने भी गोड्डा स्टेशन से चलती हैं, जिनमे नयी दिल्ली, टाटानगर शामिल हैं. वहीँ रांची के लिए दो ट्रेनें चलती हैं. एक गाडी गोड्डा दुमका-रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस रोजाना तो वनांचल एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन चलती है.
क्या रहेगा नई ट्रेन का रूट
और अब एक और नई ट्रेन गोड्डा सियालदह के लिए नई ट्रेन की शुरुआत शनिवार 12 नवम्बर से होने जा रही है, जो रोजाना चला करेगी. यह ट्रेन रोजाना सुबह 8 बजाकर 35 मिनट पर गोड्डा स्टेशन से खुलकर पोडैयाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट, बड़ा पलासी, दुमका, शिकारीपाड़ा, रामपुरहाट होते हुए सियालदह शाम 6 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. जबकि ये ट्रेन रोजाना सियालदह से दोपहर बाद 12 बजकर 5 मिनट पर खुलकर देर रात 11 बजकर 30 मिनट पर गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी.
शनिवार को सुबह दस बजे होगा ट्रेन का उद्घाटन
शनिवार को होने वाले इस उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं. सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस बलों के देर रात तक यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, तो वहीँ रेलवे के वरीय अधिकारी व पदाधिकारी शनिवार की सुबह यहां पहुंचेंगे. स्टेशन और प्लेटफार्म की साफ़-सफाई और साज-सज्जा की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है.
हालांकि उद्घाटन की वजह से ये कार्यक्रम सुबह दस बजे का रखा गया है, मगर अगले दिन से ये ट्रेन अपने नियत समय 8 बजकर 35 मिनट पर ही खुलेगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो गोड्डावासियों को एक और ट्रेन की सुविधा शनिवार को मिल जाएगी.
रिपोर्ट: अजीत सिंह, गोड्डा
4+