दुमका (DUMKA) : झारखंड विधानसभा से 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति पारित होने पर दुमका में जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के टीन बाजार चौक पर मिठाइयां बांटी, जमकर आतिशबाजी भी की. पार्टी जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में शहर के टीन बाजार चौक पहुंचे. टीन बाजार चौक पर सरकार के समर्थन में नारेबाजी की, वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहगीरों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया, आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि झारखंड के लोगों की मांग थी कि 1932 का खतियान लागू हो. गठबंधन की सरकार ने इसे विधानसभा में पारित कर दिया. भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है. इसलिए कांग्रेस और जेएमएम के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती है कि यहां शांति व्यवस्था कायम हो. लोग आगे बढ़े. बीजेपी सिर्फ आपस में लड़ा कर वोट लेना चाहती है. भाजपा के लोगों को राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार तमाम चुनावी वादों को एक-एक कर पूरा करने में लगी है
निशिकांत दुबे के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
उन्होंने निशिकांत दुबे के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कल सरैयाहाट में सोरेन परिवार के तमाम सदस्यों को जेल भेजने के लिए बाबा बासुकीनाथ की कसमें खाई थी. श्यामल सिंह ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान से तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. निशिकांत दुबे का मंसूबा कामयाब नहीं होगा. उन्हें वापस बिहार जाना होगा. अगले चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+