लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा के पेशरार प्रखण्ड अंतर्गत सीरम पंचायत के सांगोडीह गांव के लोग विगत 8 माह से राशन नहीं मिलने से परेशान हैं. राशन डीलर और जिला आपूर्ति विभाग का चक्कर लगाने के बाद सोमवार को नाराज ग्रामीण राशन डीलर को लेकर लोहरदगा पहुंचे. जिला आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति अधिकारी के चैम्बर में घुस गए. राशन नहीं देने के दोषी पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट पर त्वरित फैसला सुनाते हुए ग्रामीणों को राशन दिए जाने का आश्वासन दिया.
राशन डीलर किए गए बर्खास्त
लोगों की भीड़ देख ग्रामीण जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी चैम्बर से बाहर निकले. ग्रामीणों के साथ उनका राशन डीलर भी मौजूद था. हालांकि राशन आपूर्ति ठीक समय पर नहीं दिए जाने के कारण राशन डीलर को बर्खास्त किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. और गांव के दूसरे राशन डीलर के माध्यम से समायोजन कर सीरम गांव के लोगों को आगे राशन दिए जाने का आश्वासन दिया गया है. सीरम गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विगत 8 माह से राशन को लेकर गड़बड़ी की जा रही है. मुफ्त मिलने वाला राशन भी नहीं दिया गया. वहीं राशन डीलर इस मामले में विभाग से राशन उपलब्ध नहीं किये जाने की बात कह रहा है. ग्रामीणों के हंगामे के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने राशन डीलर को बर्खास्त करते हुए आगे ग्रामीणों को समय पर राशन उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+