झारखंड में कांग्रेस का हाल: ज्यों ज्यों दवा की, मर्ज बढ़ता ही गया, मंत्री के वायरल अश्लील वीडियो से इस महीने फ्रंट फुट पर खेल रही पार्टी एक बार फिर बैकफुट पर


धनबाद(DHANBAD): ज्यों ज्यों दवा की, मर्ज बढ़ता ही गया, यही हाल झारखंड में कांग्रेस का हो गया है. अभी कांग्रेस के 3 विधायकों का कोलकाता में पकड़े जाने का मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया था कि मंत्री बन्ना गुप्ता से संबंधित अश्लील वीडियो वायरल हो गया. पिछले एक महीना से फ्रंट फुट पर झारखंड में खेल रही कांग्रेस फिलहाल वायरल वीडियो के बाद बैकफुट पर दिखने लगी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे इसी महीने 13 दिनों के प्रवास में झारखंड आए थे. उन्होंने समूचे झारखंड का दौरा किया. सारे जिला अध्यक्षों को संगठन मजबूत करने और केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. सत्याग्रह यात्रा में छोटे-बड़े नेताओं ने एकजुटता दिखाई और भरोसा दिया कि नेतृत्व के हर एक निर्देश का पालन किया जाएगा.
वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच
इसी बीच मंत्री बन्ना गुप्ता से संबंधित एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया. वैसे, इस मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुलिस में केस किया है. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के अनुसार वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. पुलिस हो सकता है कि वायरल वीडियो को भोपाल के फॉरेंसिक लैब भेजने के लिए कोर्ट में अर्जी दे. पूरी जांच के बाद ही यह बात सामने आएगी कि सच्चाई क्या है ,लेकिन इतना तो तय है कि आक्रामक हुई झारखंड में कांग्रेस एक बार फिर बैकफुट पर दिखने लगी है.
भाजपा काँग्रेस पर हमलावर
दूसरी ओर भाजपा नेता इसको लेकर हमलावर हैं. चाहे संजय सेठ हो, सांसद निशिकांत दुबे हो अथवा अन्य कोई. भाजपा के सभी हमलावर दिख रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने मांग की है कि वायरल अश्लील वीडियो मामले में सरकार और कांग्रेस पार्टी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी की चुप्पी भी सवालों को जन्म देती है. कांग्रेस नेतृत्व का इस संबंध में कोई भी ट्वीट नहीं आना, कांग्रेस के चाल चरित्र को उजागर करता है.झारखंड मुक्ति मोर्चा भी वेट एंड वाच की स्थिति में है. निर्दलीय विधायक सरयू राय भी आक्रामक हैं. सरयू राय और बन्ना गुप्ता में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता है. सरयू राय ने कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े वीडियो प्रकरण के बाद महिला को सुरक्षा मिलनी चाहिए. महिला की जान पर खतरा हो सकता है.
हटिया निवासी कांग्रेस नेत्री ने कुछ तस्वीरों को वायरल किए जाने का आरोप लगाया
इस बीच हटिया निवासी कांग्रेस नेत्री ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों को वायरल किए जाने का आरोप लगाया है. हटिया डीएसपी को सोमवार को लिखित आवेदन में बताया है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े वायरल वीडियो में मेरी तस्वीर लगाकर यह बताया जा रहा है कि वह मैं हूं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. नेत्री ने बताया है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनके भाई बहन का रिश्ता सर्वविदित है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे फेसबुक प्रोफाइल की कुछ तस्वीरों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पोस्ट करने वालों के नाम भी पुलिस को बताए हैं .कहा है कि इस तरह के पोस्ट से उनकी छवि धूमिल हुई है.
इधर, इस मामले में प्रदेश कांग्रेस आलाकमान के निर्देश का इंतजार कर रही है. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी को प्रदेश नेतृत्व, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की ओर से अवगत करा दिया गया है. हो सकता है कि रिपोर्ट तैयार कर जल्दी आलाकमान को भेजा जाए और वहां से मिले निर्देश के अनुसार कदम बढ़ाए जाएं. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की जांच होनी चाहिए. उन की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर उनके खिलाफ साजिश की गई है. इधर, इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद वेट एंड वॉच की स्थिति में है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+