दुमका (DUMKA): दुमका के समाहरणालय सभागार में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिले के विभागीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के क्रम में मंत्री ने विभाग अंतर्गत संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राज्य से पलायन रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है. यहां के युवाओं को झारखंड में ही रोजगार मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. नए उद्योग स्थापित हों इसके लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य से जितने भी मजदूर काम करने के लिए बाहर जा रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन हो इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
संथाल परगना प्रमंडल में बढ़ेगी आईटीआई कॉलेज की संख्या
समीक्षा के क्रम में संथाल परगना प्रमंडल में स्थापित आईटीआई कॉलेज की समीक्षा की गई. मंत्री ने बताया कि झारखंड राज्य में प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र आईटीआई कॉलेज के माध्यम से तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारते है. झारखंड राज्य में कुल 74 आईटीआई कॉलेज है जिसमें संथाल परगना प्रमंडल में मात्र 13 आईटीआई कॉलेज है. इस विषय पर चर्चा करने के उपरांत मंत्री ने संथाल परगना प्रमंडल में आईटीआई कॉलेज बढ़ाने की बात की गई. संबंधित पदाधिकारी को इसका प्रस्ताव बनकर आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.
आईटीआई कॉलेज में बढ़ सकती है फीटर ट्रेड की सीट!
समीक्षा के क्रम में सामने आया कि फिटर ट्रेड की डिमांड संथाल परगना में अधिक है परंतु कॉलेज में सीट सीमित है. मंत्री ने संज्ञान लेते हुए इस पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु श्रम आयुक्त को निर्देश दिया. रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने का भी निर्देश दिया गया.बैठक के उपरांत मंत्री ने कौशल विकास प्राप्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की.
बैठक में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव मुकेश कुमार, श्रम आयुक्त एवं निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल, उप विकास आयुक्त दुमका, संथाल परगना के सभी जिलों के श्रम अधीक्षक, नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+