धनबाद(DHANBAD) : 2006 में दर्ज एक मामले में बुधवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो , उनके विधायक भाई शरद महतो समेत अन्य लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया . यह मामला धनबाद के बरोरा थाना में 2006 में दर्ज किया गया था. 25 जून "2006 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह प्राथमिकी उस समय के बरोरा थाना प्रभारी की शिकायत पर दर्ज हुई थी. इसमें ढुल्लू महतो (अब सांसद ) सहित अन्य लोग आरोपी बनाए गए थे.
नाजायज मजमा लगाकर मंत्री का पुतला दहन करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस समय सांसद ढुल्लू महतो के राजनीतिक विरोधी जलेश्वर महतो मंत्री थे. इस मामले में शनिवार को एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई पूरी हुई थी. 8 जनवरी को फैसले की तारीख निर्धारित की गई थी.आज फैसला आ गया. सभी को बरी कर दिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+