धनबाद(DHANBAD): देवघर के बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा की मांग को लेकर ट्वीट के जरिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. कहा है कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पिछले 4 साल से बैठक करने का समय नहीं मिला. मैं तो अब कानून की शरण में जा रहा हूँ. सावन का पवित्र महीना चल रहा है. पहली सोमवारी कल बीत गई. कोयलांचल से लेकर देवघर तक शिव भक्तों का आना जाना -लगा हुआ है. कोयलांचल से तो रेल, बस, निजी गाड़ी से शिव भक्तों का जत्था बाबा धाम पहुंचता है और अरघा सिस्टम से बाबा पर जल अर्पण करता है. इस बीच सोमवार को भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है कि बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा करने देने का अब समय आ गया है.
ठेकेदार के साथ मिलकर बांस ,बल्ला व टेंट का दुरुपयोग बंद हो
उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा है कि सावन की पहली सोमवारी है. अभी श्रद्धालुओं की भीड़ लगभग नहीं के बराबर है. यदि सुबह 4 बजे से जल अर्पण शुरू हुआ तो एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा एक सौ लोगों ने पूजा की. अभी 1:30 बजे तक 48000 से 50000 लोगों ने जल अर्पण किया.आगे कहा है कि इतना पसीना तो बाबा को पसंद नहीं है. देवघर में स्पर्श पूजा का ही विधान है. समय आ गया है कि फिर देवघर में स्पर्श पूजा शुरू की जाए. ठेकेदार के साथ मिलकर बांस, बल्ला व टेंट का दुरुपयोग बंद किया जाए. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पिछले 4 साल से बैठक करने का समय नहीं मिला है. मैं कानून की शरण में जा रहा हूँ.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+