दुमका (DUMKA) : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं. इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि समय पर खाना भी नहीं खा पाते. लेकिन उससे बड़ा सवाल ये है कि हम जो खाते हैं वो कितना शुद्ध है. मिलावटी खाद्य पदार्थो का दैनिक जीवन में उपयोग कई घातक बीमारियों का कारण है. आए दिन जगह जगह से खाद्य पदार्थ में मिलावट की शिकायत मिलती है. इसी मिलावट पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यवाई करती है. इसी कड़ी में कुछ महीनों से दुमका में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाई हो रही है. जहां विभाग द्वारा नकली घी का खुलासा किया गया है. ऐसे घी के निर्माणों से आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है.
20 हजार रुपये का आर्थिक दंड
फ़ूड इंस्पेक्टर अमित कुमार को शहर के बक्शीबांध रोड में नकली घी निर्माण की सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए टीम ने सुरेश कुमार अग्रवाल के घर पर छापेमारी की. जहां ये देखा गया कि घर के बाहरी हिस्से में सौरभ पिसाई मिल का बोर्ड लगा है जहां बिभिन्न प्रकार के मसाला की पिसाई होती है. मगर वहीं घर के भीतर नकली घी का निर्माण किया जा रहा था. टीम ने जब निर्मित घी की जांच की तो वह नकली निकला. जिसके बाद टीम द्वारा नमूना संग्रहित करते हुए निर्मित घी को नाले में बहा दिया गया. वहीं 7 टीन पाम ऑयल जप्त किए गए. तत्काल नकली घी बनाने के मामले में कार्यवाई करते हुए 20 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है. इसके अलावा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+