कोरोना के बाद मोहर्रम: रांची के मेन रोड में नहीं निकाला जाएगा मुख्य जुलूस, जानिये क्यों


रांची (RANCHI): कोरोना के सबब दो साल तक हर सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक रही. पर्व-त्योहारों के रंग भी फीके रहे. मोहर्रम के जुलूस भी नहीं निकाले गए. इस मर्तबा भी रांची के मेन रोड में मुख्य जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसका निर्णय सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने एमजी रोड स्थित मधुबन मार्केट में हुई बैठक में लिया है. इसके पीछे कारण बारिश को बताया गया है. बैठक में कमेटी के संरक्षक मो. सईद धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली पप्पू गद्दी इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मोहम्मद मौजूद, लीलू अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मोहम्मद सज्जाद रांची महानगर सेंटर मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव मोहम्मद इस्लाम, डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ, सेक्रेटरी मुमताज गद्दी सहित तीनों खलीफा के अंतर्गत आने वाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा बैठक में उपस्थित थे. कमेटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी ने बैठक की अध्यक्षता की. संचालन महासचिव अकीलुर्रहमान ने, तो धन्यवाद ज्ञापन मो. इसलाम इदरीस ने किया.
ये भी बैठक में हुए निर्णय
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चांद की 1 तारीख से दसवीं तारीख तक सभी इमाम बाड़े और अखाड़े में नियाज-फातिहा कर निशान खड़ा किए जाएंगे. चांद की 1 तारीख को अपर बाजार स्थित धवताल अखाड़ा के इमामबाड़े में आपसी सौहार्द के साथ आलम खड़ा किया जाएगा एवं चांद की 5 तारीख को इमाम बख्श अखाड़ा, लीलू अली अखाड़ा सहित तमाम इमामबाड़ा और कर्बला में निशान खड़ा किया जाएगा. धार्मिक रीति रिवाज से तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में उपाध्यक्ष आफताब आलम, मासूम गद्दी ,मोहम्मद महबूब , जबीउल्लाह, करीम खलीफा, नईम खलीफा ,शफीक खलीफा, इकराम पप्पू, मोहम्मद हुसैन, जमील गद्दी, मोहम्मद तोहिद खलीफा ,रोजन गद्दी, इनामुल खलीफा, मोईज अख्तर भोलू,मो.शोएब,एस अली, हसमत खलीफा, उमर खलीफा, बारीक खलीफा, नौशाद आलम, मो. शमीम, सगीर खान, एकबाल अशरफी, मुश्ताक खलीफा,हाजी मजीद, हैदर गद्दी,जमाल खलीफा ,खुर्शीद खलीफा अफरोज खान , गुलाम रसूल, मौलाना मुनीर, मो. शफीक सहित सैकड़ों खलीफा एवं पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे.
4+