देवघर(DEOGHAR):देवघर के सारठ थाना अन्तर्गत असहना नावाडीह गांव की रहने वाली एक 6 साल की बच्ची के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची सारठ मैन चौक पर अपने फुआ के घर शादी में आयी थी. सोमवार की रात तकरीबन 12 बजे शादी घर में वरमाल की रस्म अदायगी हो रही थी. इसी बीच घर में काम करने वाले एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दे दिया.

6 साल की बच्ची से 32 वर्षीय व्यक्ति ने किया रेप
घरवालों की दी गई जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय पीड़ित बच्ची कमरे में दो बच्चियों के साथ सो रही थी. तभी मौका देखकर ये दरिंदा कमरे में आया. और इस बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा. बच्ची के विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई. शोर सुनकर साथ में सोई बच्चियों की भी नींद खुल गई. हैवानियत की हद पार कर चुके इस दरिंदे ने उन बच्चियों के साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गया.

गांववालों ने जमकर पीटा
शोरगुल सुन कर सभी घर वाले इकट्ठा हो गए और अभियुक्त की खोज करने लगे. घर में पहले से काम कर रहे अभियुक्त को बच्चियों ने पहचान ली थी. ग्रामीणों के सहयोग से अभियुक्त को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस फिलहाल बच्ची की मेडिकल जांच कराने का प्रयास कर रही है
दो दिन पहले भी सारवां थाना क्षेत्र में हुआ था बच्ची के साथ रेप
अभी हाल ही बगल के सरवां थाना अंतर्गत भी एक सात वर्षीय बच्ची के साथ 14 साल के बालक ने जबरदस्ती किया था.. समाज में तेजी से फैल रही इस विकृति पर गंभीर चिंतन की जरूरत है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+