गर्व! धनबाद की बेटी शाम्भवी सिंह बनीं नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता के प्रति लोगों को करेंगी जागरूक
.jpeg)
.jpeg)
रांची(RANCHI): लड़की है यह क्या कर सकती है ऐसा कहने वालों को धनबाद की शाम्भवी सिंह आईना दिखा रही है. अब लड़की किसी से कम नहीं है बल्कि लड़को से दो हाथ आगे चल रही है. क्षेत्र कोई भी हो हर तरह अपने हौसले और जुनून से लड़कियां क्षेत्र और गांव का नाम रौशन कर रही है. धनबाद की रहने वाली शाम्भवी सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. शाम्भवी ने अपने काम के बदौलत धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड में अपनी पहचान काफी कम दिनों में बनाई है. उनकी लोकप्रियता को देखते है धनबाद नगर निगम ने उन्हें स्वच्छता के लिए अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है.
बता दे कि शाम्भवी सिंह The News Post Jharkhand में बतौर Anchor और रिपोर्टर की भूमिका में है, पत्रकारिता जगत में अपने काम से एक अलग पहचान बना चुकी है. पत्रकारिता के साथ साथ Event मैनेजमेंट का भी काम बखूबी निभा रही है. साथ ही कई बड़े प्रोग्राम में बतौर एंकर की भूमिका में कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालित किया है. शाम्भवी सिंह ने लगन और मेहनत के दम पर जो मुकाम हासिल किया है वह नसीब वालो को मिलता है. इनकी लोकप्रियता को देखते हुए धनबाद नगर आयुक्त ने उन्हें ब्रांड अम्बेसडर बनाया है.

नगर आयुक्त का मानना है कि शाम्भवी Face Of Dhanbad है. धनबाद में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है. उनके ब्रांड अम्बेसडर बनने से लोगों को जागरूक करने में भी आसानी होगी. शाम्भवी के चाहने वालों की संख्या बहुत है,जिससे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने में आसानी होगी.
ब्रांड अम्बेसडर बनने के बाद शाम्भवी सिंह ने कहा कि नगर निगम ने जो दायित्व उन्हें दिया है उसपर पूरी तरह से खड़ी उतरने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हम अपने जीवन में एक रूटीन के जैसा बना लेंगे तो गंदगी के साथ साथ कई बीमारियों से भी बच सकते है. उन्होंने कहा कि वह जागरूकता अभियान सोशल मीडिया के साथ साथ शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी चलायेंगी.
मालूम हो कि शाम्भवी सिंह फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती है. सोशल साइट के जरिये लोगों को जागरूक करती है, धनबाद के लोग अब शाम्भवी को Face Of Dhanbad के नाम से जानते है. इनकी लोकप्रियता इससे ही अंदाजा लगा सकते है कि कई वीडियो 1मिलियन स अधिक देखा जा चुका है. शाम्भवी अपने दम पर एक अलग पहचान बना चुकी है. जिससे अन्य लड़कियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है.
4+