दुमका (DUMKA) : झारखंड के दुमका जिला स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में सोमवार को सावन की आखरी सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही कतारबद्ध होकर शिवभक्त अरघा के माध्यम से नागेश्वर जोतिर्लिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिखी. वैसे तो सावन के महीने में रोजाना बाबा बासुकीनाथ के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु महादेव के ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करते हैं, मगर सावन के सोमवारी का अपना ही एक विशेष महत्व हैं. मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है, जिस वजह से इस माह के सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
4+