टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. उन्होंने सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कई सुझाव दिए हैं. ये सुझाव विस्थापन नीति,चुनावी घोषणा पत्र,1932 का खतियान के ऊपर दिया है. देवघर दौरे पर आए पूर्व कृषि मंत्री ने डुमरी उपचुनाव पर भी अपनी बात बेबाकी से रखा.
विस्थापन आयोग का गठन करने की मांग
पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने हेमंत सोरेन से विस्थापन आयोग का गठन करने की मांग की है. इन्होंने बताया कि झारखंड राज्य में विस्थापन बहुत बड़ी समस्या रही है. ऐसे में अब राज्य में विस्थापन आयोग के गठन की बहुत आवश्यकता है. योग्रन्द्र साव ने हेमंत सोरेन को याद दिलाया है कि अब चुनाव आने वाला है ऐसे में उनके द्वारा जो घोषणा पत्र जारी किया गया था उसपर काम करने की जरूरत है. खासकर जल,जंगल और जमीन के लिए कारगर योजना बना कर उसे धरातल पर लाना अब जरूरी है. योगेंद्र साव ने 1932 के खतियान पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इसे अमलीजामा पहनाने से पहले इसकी विस्तृत जानकारी सरकार को लेनी चाहिए.
राजा को आँख कान खोलकर रखना चाहिए
योग्रन्द्र साव ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री यानी राजा है।हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए इन्होंने कहा कि अपनी TRP बढ़ाने के लिए हेमंत सोरेन दूसरे के बहकावा में जल्द आ कर अनाप शनाप फैसले ले लेते हैं. योगेंद्र साव ने हेमंत सोरेन को नसीहत दी है कि राजा को हमेशा आंख और कान खोलकर रखना चाहिए.
डुमरी उपचुनाव और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अहम
पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार अच्छा काम करने के अलावा बेहतर चल रही है. लेकिन इसका फायदा आगामी चुनाव में होगा या नही इसका फैसला जनता करेगी. इशारों ही इशारों में योगेंद्र साव ने और बेहतर कार्य करने की हेमंत सोरेन को सलाह दिया है. डुमरी उपचुनाव पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि जनता स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के परिवार के साथ है. उम्मीद है डुमरी उपचुनाव गठबंधन की झोली में आएगी. लेकिन आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मेहनत करने की आवश्यकता बताते हुए योग्रन्द्र साव ने कहा कि जनता ही सर्वोपरि है. जनता का दिल जितना गठबंधन सरकार को जरूरी है.
भ्रष्टाचार की जड़ भाजपा
भाजपा पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी का आरोप लगाते हुए योग्रन्द्र साव ने कहा कि कैंसर की तरह पूरे देश मे भ्रष्टाचार फैल गया है जिसका कारण सिर्फ भाजपा है. इन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा शुरू से ही धन बल की बदौलत जोड़ तोड़ की राजनीति करते आ रही है. योगेंद्र साव ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+