धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा में 12 अप्रैल को दिनदहाड़े घर से बुलाकर जमीन कारोबारी राजकुमार साव हत्याकांड में पुलिस अभी भी पानी ही पीट रही है. हाथ पैर मारने के बावजूद पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. इस बीच में पता चला है कि जिस बाइक से पहुंच हत्यारों ने राजकुमार साव की हत्या की गई, वह बाईक चोरी की है. बोकारो से इसे चुराया गया था. इसके मालिक धनबाद के हैं. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ. यह बाइक पुलिस ने तेतुलमारी जंगल से बरामद किया है. हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद बाइक को लावारिस हालत में छोड़ दिया था. बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था. इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर जांच हुई तो पता चला कि बाइक एक महीना पहले बोकारो से चोरी हुई थी. अब जाकर पुलिस बाइक सवारों के बरवाअड्डा से जंगल पहुंचने के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पहले पुलिस कोशिश करेगी यह बाइक किसने चुराई थी, इसके पीछे मंशा है कि वही लोग बता पाएंगे कि बाइक उन्होंने किसको बेची थी. वैसे पुलिस हत्याकांड में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. झारखंड, बिहार और बंगाल में छापेमारी कर चुकी है. इस घटना में उसका साथी नागेंद्र कुमार घायल हुआ है. उसका इलाज रांची में चल रहा है. इस घटना के 24 घंटे के बाद पिंटू ठाकुर को बरवाअड्डा में ही दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारने के मामले में भी पीड़ित के बयान से अपराधियों की पहचान तो हो गई है लेकिन पुलिस अभी उन अपराधियों तक पहुंच नहीं पाई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+