- News Update
- Jharkhand News
बोकारो (BOKARO) : बोकारो में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. ऐसे लोग लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. बीती रात दो बाइक सवार अपराधियों ने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 हटिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में बम फेंक दिया. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इससे पहले भी सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में ही 3 दिन पूर्व होटल के ऊपर 9 राउंड गोली चला कर दहशत फैलाने का काम किया गया था. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि राहत की बात ये हैं कि इसमें पेट्रोल पंप कांड में कोई हताहत नहीं हुआ है.
कैसे हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो बाइक सवार काफी देर तक पंप के गेट के पास रुके उसके बाद लाइटर से बम को जलाया और पंप की तरफ फेंका. लेकिन बम पेड़ से टकरा गया और चिंगारी हो उठते हुए जोरदार आवाज हुआ. जिसके बाद मौके से दोनों अपराधी भाग निकले. इस घटना इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पंप मैनेजर की माने तो किसी भी प्रकार का कोई रंगदारी को लेकर कोई कॉल नहीं आया है.
रिपोर्ट: संजय कुमार
Thenewspost - Jharkhand
4+

