चितरा कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने दिया धरना, ये रखी मांगे


देवघर (DEOGHAR) : देवघर के चितरा स्थित एसपी माइंस प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ आज संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना कोलियरी गेट के सामने दिया गया. इस धरना में ट्रेड यूनियन के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता भी शामिल हुए. कोलियरी गेट के समक्ष आयोजित धरना में मजदूरों ने 8 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज़ बुलंद की. मजदूर नेता शशांक शेखर भोक्ता ने बताया कि कोलियरी प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ यह कोलियरी निचले स्तर पर पहुँच गया है.
समय पर वेतन तो दूर मजदूरों को पेयजल और शौचालय भी नसीब नहीं. इन्होंने कहा कि मजदूरों अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे और प्रबंधन को मनमानी नही करने देंगे. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा इन 8 मुद्दों पर धरना दिया गया. चार श्रम कोड रद्द किया जाए, सभी कोयला कर्मचारियो का ओटी और संडे पुर्ववत दिया जाए, प्रमोशन की अति शीघ्र दिया जाए, चित्रा कोलियरी अस्पताल में समुचित दवाई एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएं, डी ए भी स्कूल में बस की सेवा पूर्ववत बहाल किया जाए, ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी के अनुसार पेमेंट किया जाए,असंगठित केजुअल मजदूरों को पहचान पत्र दिया जाए और चितरा कोलियरी के कार्य प्रणाली में सुधार किया जाए. इन सभी मांगो को लेकर मोर्चा ने महाप्रबंधक के नाम कोलियरी प्रबंधन को पत्र सौंपा.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+