धनबाद में दुकान खाली करवाने के दरमियान सीओ ने दुकानदारों पर चलाएं हाथ, लोगों में आक्रोश


धनबाद(DHANBAD):धनबाद के धैया के समीप आज धनबाद के सीओ रामप्रवेश कुमार के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमे कई दुकानें खाली कराए गए पर इन दुकानों को खाली कराने के दरमियान धनबाद सीओ द्वारा एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया गया इसके बाद से दुकानदारों में आक्रोश है और दुकानदार माफी की मांग कर रहे है.
पढे दुकानदारों ने क्या कहा
वही इस पूरे मामले पर दुकानदारों का कहना है कि सीओ रामप्रवेश कुमार दुकान खाली करने के लिए आते है और दुकानदारों से कहते है की दुकान खाली करो दुकानदार उनसे कुछ समय मांगते हैं पर सीओ का कहना था कि नहीं जल्द से जल्द दुकान खाली करो जिसमे दुकान द्वारा द्वारा को जानकारी देते हुए कहा गया कि जिस जमीन पर वह दुकान लगाए है.
दुकानदार पर हाथ जोड़ने की बात आयी सामने
वह सरकारी जमीन है और धनबाद नगर निगम के द्वारा इन सभी दुकानों को संचालित किया जा रहा है इसके बाद नोंकझोंक के दरमियान एक दुकानदार पर हाथ जोड़ने की बात सामने आ रही है हालांकि पूरा मामला जांच का विषय है अब देखने वाली बात होती है कि इस पूरे प्रकरण के बाद क्या कुछ समाधान निकलकर सामने आता है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+