कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन को किया परेशान, आप इस जिला के दौरे पर निकल रहे, तो हो जाएं सतर्क


गुमला (GUMLA): कोरोना महामारी से जिला उबर ही रहा था कि यहां फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी लगी है. जो जिला प्रशासन और पूरे राज्य के लिए चिंता का विषय है. बता दें कि हाल ही के दिनों में कई स्थानों पर जांच के दौरान 21 से अधिक कोरोना मरीज मिले थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
लोगों की लापरवाही
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले के सिविल सर्जन राजू कच्छप ने बताया कि लोगों की लापरवाही निश्चित रूप से परेशानी का कारण बन सकती है. ऐसे में बहुत भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन अपनी ओर से पूरी तरह से सावधानी बरतें, क्योंकि जिस तरह से करोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वह निश्चित रूप से आने वाले समय में परेशानी का कारण बन जाएगी. सिविल सर्जन डॉक्टर राजू ने बताया कि हाल ही के दिनों में चिन्हित किए गए हैं. उसके बाद कहीं ना कहीं प्रशासन की ओऱ से जांच को भी बढ़ा दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा सके और इसके फैलाव को रोका जा सके सिविल सर्जन ने कहा कि जो सरकार का गाइडलाइन है. उस को ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि हमको रोना से बस सके अन्यथा निश्चित रूप से लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. सिविल सर्जन ने बताया कि हाल के दिनों में लोगों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, वह काफी चिंता का विषय है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+