बोलीं धनबाद ग्रामीण एसपी -सामाजिक क्षेत्र में मारवाड़ी महिलाएं निभा रही हैं बड़ी भूमिका


धनबाद (DHANBAD): धनबाद की ग्रामीण एसपी रिषमा रमेशन ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में मारवाड़ी महिलाएं बड़ी भूमिका अदा कर रही है. इनके द्वारा जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखाएं काम कर रही हैं. वह मारवाड़ी महिला सम्मेलन हीरक शाखा द्वारा गुरुवार को 'आपनो घर' परिसर में आयोजित हरियाली सावन उत्सव को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रही थीं. उन्होंने इस आयोजन के लिए हीरक शाखा की सराहना की और आयोजकों का उत्साह बढ़ाया.
सावन मेला के प्रत्येक स्टॉल को घूम-घूम कर देखा और विक्रेताओं का भी हौसला बढ़ाया. यहाँ जैविक खेती से उत्पादित किंग्स आर्गेनिक कैचप का भी स्टाल लगा था. स्टाल पर लोगो की उत्सुकता थी. उन्होंने सावन मेला में चूड़ियां भी पहनीं. सम्मेलन की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. विशिष्ट अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सरिता सिन्हा ने भी स्टाल का भ्रमण किया और इस आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी. ग्रामीण एसपी और प्राचार्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार बांटे, सावन मेला में महिलाओं ने जमकर मस्ती की, धमाल मचाया और लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद चखा.
आयोजन को रोचक बनाने के लिए बच्चों के लिए दो श्रेणी में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. 5 से 8 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए चित्रांकन का विषय पर्यावरण संरक्षण था जबकि 10 वर्ष की आयु से लेकर 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए जनसंख्या नियंत्रण विषय निर्धारित था. महिलाओं के लिए राखी की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.इससे पूर्व विमला देवी देवरालिया, उर्मिला देवी अग्रवाल सीता देवी अग्रवाल एवं इंदु तायल ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया. मेला में कुल 30 स्टाल लगे थे, किंग्स ऑर्गेनिक का टमाटर केचप स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा ,ज्वेलरी कपड़े एवं राखी के स्टॉल में काफी भीड़ रही.
महिला सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास: पिंकी अग्रवाल -हीरक शाखा की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन के पीछे का उद्देश्य यह था कि स्वावलंबी बनने हेतु प्रयासरत महिलाओं को एक मंच प्रदान किया जाए एवं उनकी प्रतिभा को एक प्लेटफार्म के जरिए लोगों के सामने लाया जाये. उन्होंने कहा कि हीरक शाखा सदैव महिलाओं के सर्वांगीण उत्थान के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करती रहती है. ▪️प्रतियोगिता के परिणाम - राखी थाली सजाओ प्रतियोगिता, प्रथम - सुमन अग्रवाल, द्वितीय -मेघा गोयनका,धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की धर्मपत्नी वीणा अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य डॉ शिल्पी जैन एवं मीनाक्षी खेमका ने समस्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई.
यह थे उपस्थित -समाजसेवी जयप्रकाश देवरा लिया, शंभू नाथ अग्रवाल ,हरि प्रकाश लाटा ,झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ,मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल, आपणो , घर के निदेशक प्रदीप देवरालिया, राजू खेतान, बलराम अग्रवाल, प्रकाश शर्मा. इधर ,सावन मेला में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्व अध्यक्ष रेणु दुदानी एवं निर्मला तुलसियान मारवाड़ी महिला सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय संयोजिका साधना देवरालिया, सुनीता बंसल पिंकी अग्रवाल, वृंदा तायल, विजेता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, अलका मित्तल, संगीता डोकानिया, आशा डोकानिया, सुनीता पसारी, डॉली झुनझुनवाला, शिल्पा झुनझुनवाला, ज्योति बूबना, ज्योति तुलस्यान, रितु मित्तल, माधवी शर्मा, विजेता अग्रवाल, खुशबू गाडियान,, सुमन जालान, बरखा गोयल, निधि गोयल, श्वेता चौधरी आदि उपस्थित थीं।
4+