ससुराल पक्ष पर नवविवाहिता को मार कर फेंक देने का लगा आरोप, जांच में जुटी मोहम्मदगंज थाने की पुलिस


पलामू (PALAMU): मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से नवविवाहिता के लापता होने का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में मोहम्मदगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के करारिया गांव निवासी इस्लामुद्दीन अंसारी के पुत्र मोहम्मद फिरदौस अंसारी के साथ उत्तर प्रदेश निवासी अजीमुद्दीन अंसारी ने अपनी बेटी शगुफ्ता प्रवीण की शादी 8 अक्टूबर 2025 को की थी. शादी के करीब दो महीने बाद ससुराल पक्ष ने शगुफ्ता के अचानक गायब होने की बात कही.
जब यह जानकारी शगुफ्ता के पिता अजीमुद्दीन अंसारी को मिली, तो वह यूपी से मोहम्मदगंज थाना पहुंचे. आरोप है कि थाना में आवेदन नहीं लिए जाने के बाद वह अपने भाई के घर हुसैनाबाद के ऊपरी कला चले गए. इसी दौरान हैदरनगर निवासी शगुफ्ता के नंदोई नसीम अंसारी ने ऊपरी कला पहुंचकर उन्हें धमकी दी. धमकी का वीडियो पीड़ित के मोबाइल में होने का दावा किया गया है.
अजीमुद्दीन अंसारी ने अपने आवेदन में बताया कि शादी में उन्होंने करीब 15 लाख रुपये का उपहार, जिसमें तीन लाख रुपये नकद और जेवरात शामिल थे, दिए थे. उनका आरोप है कि शगुफ्ता को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि 6 दिसंबर 2025 की रात 8:45 बजे शगुफ्ता ने घबराई हुई हालत में फोन किया था, जबकि अगले दिन 7 दिसंबर को ससुराल वालों ने उसके भाग जाने की सूचना दी.
वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मोहम्मदगंज थाना में कांड संख्या 96/2025 दर्ज की गई है. थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
4+