बीजेपी के कार्यक्रम पर भी दिखा 'खूनी हाथी का प्रभाव, सादगीपूर्ण रहा भाजपा जिला अध्यक्ष अभिनंदन काय्रर्कम


चाईबासा(CHAIBASA):भारतीय जनता के पार्टी पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई द्वारा संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत गीता बालमुचू को सर्वसम्मति से भाजपा पश्चिमी सिंहभूम की जिला अध्यक्ष चुना गया.उनके चयन से जिले में महिला सशक्तिकरण, आदिवासी नेतृत्व और जमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलने का सशक्त संदेश गया है. गीता बालमुचू पूर्व में चाईबासा नगर परिषद की अध्यक्ष रह चुकी है, जहाँ उनका कार्यकाल विकास, पारदर्शिता और जनहित के लिए उल्लेखनीय रहा. पार्टी संगठन की जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने की उनकी क्षमता सर्वविदित है.
मधु कोड़ा, गीता कोड़ा ने दी बधाई
जिला अध्यक्ष बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक बड़कुवर गागराई, शशी सामड, गुरुचरण नायक एवं जे.बी. तुबिड ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की.इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने नई जिला अध्यक्ष का फूल माला पहनकर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में सभी नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भाजपा पश्चिमी सिंहभूम में और अधिक सशक्त होगी.
मानव–हाथी संघर्ष में हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए उत्सवधर्मी आयोजन से परहेज
इस अवसर पर सभी मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिला एवं नगर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही. सभी कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाई दी.जिला अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस के रूप में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. हालांकि क्षेत्र में मानव–हाथी संघर्ष में हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार के उत्सवधर्मी आयोजन से परहेज करते हुए कार्यक्रम को पूर्णत सादगीपूर्ण रखने का निर्णय लिया गया.
जताया कार्यकर्ताओं के प्रति आभार
गीता बालमुचू ने जिले की जनता, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन्हें सौंपा है, उस पर वे पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ खरी उतरेंगी तथा जिले के विकास, जनहित और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करेंगी.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+