बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी समीरण दत्ता पर जांच की आंच किस किस तक, क्या बंगाल तक पहुंचेगी !


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के कोयला उद्योग में यह चर्चा तेज है कि क्या बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी समीरण दत्ता के खिलाफ चल रही जांच कि आंच कई आउटसोर्सिंग कंपनियों के मालिक तक पहुंचेगी? क्या आउटसोर्सिंग कंपनियां और मैनेजमेंट के बीच "सेतु" का काम करने वाले भी इसकी जांच में आएंगे? क्या कुछ आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है? कहा तो यह जा रहा है कि समीरण दत्ता कुछ दिनों के लिए ईसीएल के सीएमडी के चार्ज में भी थे. मामला वहां भी पहुंच सकता है, लेकिन यह सब कुछ निर्भर करेगा कि जांच का दायरा कितना बढ़ता है. सूत्र बताते हैं कि बीसीसीएल के इतिहास में यह पहला मौका है कि सीएमडी को रिटायरमेंट के दिन चार्जशीट दिया गया था. यह अलग बात है कि चार्ज शीट का जवाब उन्होंने भेज दिया था, बावजूद जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कोयला मंत्रालय तक पहुंची शिकायत तो शुरू हुई जाँच
कोयला मंत्रालय तक गई शिकायत के बाद जाँच आगे बढ़ रही है. बता दें कि बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी समीरण दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ जांच तेज हो गई है. ठेका-पट्टा सहित भरी मशीनों की खरीद में भी गड़बड़ी के आरोप है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय सतर्कता आयोग मामले की जांच कर रहा है. जानकारी के अनुसार पूर्व सीएमडी के ग्रेच्युटी भुगतान पर फिलहाल रोक है. बीसीसीएल के अन्य अधिकारी भी जांच के दायरे में है.अब जब तक समीरण दत्ता के मामले में जाँच क्लीयरेंस नहीं मिल जाता, तब तक ग्रेच्युटी की राशि का पेमेंट भी नहीं होगा. कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम कार्ड भी निर्गत नहीं किया जाएगा.
टेंडर- टेंडर के खेल के मामले की भी हो रही जाँच
सूत्र बताते हैं कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ टेंडर- टेंडर के खेल के मामले की जांच चल रही है. इसके अलावे भारी मशीनों की खरीद के मामले भी जांच के दायरे में है. सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों आउटसोर्सिंग के दो अलग-अलग मामलों में सर्वाधिक विचलन को मंजूरी देने के लिए कई अधिकारियो को शो -कॉज किया गया था. आरोप था कि एनआईटी और टेंडर दस्तावेज में यह प्रावधान था कि अनुबंध मूल्य में 30% तक ही विचलन की अनुमति दी जाएगी, लेकिन जांच से पता चला था कि प्रथम विचलन में ही यह सीमा पार कर ली गई थी. इस मामले में कई अधिकारियों को शो-कॉज भी किया गया था, कुछ को चार्ज शीट भी हुआ था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+