देवघर(DEOGHAR): हमारे देश में पुलिस को लेकर लोगों के जेहन में बहुत ही खराब छवि बनी हुई है. जिसमें पुलिस ना तो किसी की सुनती है. और ना ही न्याय करती है. पुलिस केवल घुस लेकर लोगों के साथ अन्याय करती है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. महज कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की वजह से सभी जवानों की छवि धूमिल होती है. लेकिन झारखंड के देवघर जिले से पुलिस की वर्दी का एक ऐसा मार्मिक चेहरा सामने आया है. जिसको देखकर लोगों के मन में फिर से वर्दी के प्रति विश्वास जागेगा.
खाकी का मानवीय चेहरा आया सामने
पुलिस की खाकी वर्दी पर हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए सेवा ही लक्ष्य होता है. जिसके अनुसार पुलिस की प्राथमिकताओं में लोगों की सेवा सर्वप्रथम होती है. देवघर पुलिस ने आज इसे एक बार फिर सिद्ध किया. पुलिस वालों ने मानवता का परिचय देते हुए 3 लोगों की जान बचाई है. मामला देवघर दुमका मुख्य मार्ग स्थित घोरमारा के पास की है.
सड़क पर गिरे 3 घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
जब 3 लोग सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो एंबुलेंस को कॉल किया. लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. वहीं पास में पेट्रोलिंग कर रही स्थानीय मोहनपुर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी जैसे ही मिली. तुरंत घटना स्थल पर पहुंकर पुलिस ने गंभीर हालत में लोगों को पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.
थोड़ी देरी होने पर जा सकती थी घायलों की जान
चिकित्सकों ने बिन कोई देरी किये तीनों घायलों की जान बचाई. अगर कुछ देर और होती तो घायलों की जान भी जा सकती है. लेकिन पुलिस की मानवता की वजह से लोगों की जान बच गई. पुलिस की मानवीय चेहरे के साथ एक बार फिर एम्बुलेंस वालों की मनमानी सामने आई. सूचना के आधा घंटा बाद तक एम्बुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंचा.
तेज रफ्तार की वजह से पोल से टकराई थी बाईक
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों लोग शायद बाइक से बारात से लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टकरा गई. जिसमें तीनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. इनमें से दो की स्थिति काफी गंभीर थी.
रिपोट - रितुराज सिन्हा
4+