टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अब तक आपने कई तरह की चोरी के मामले देखे होंगे . जेवर, पैसे, गाड़ियों की चोरी के तो सुना होगा औरंगाबाद से चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां चोरों ने स्कूल से किताबों की चोरी की है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धंधवा गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय की है.अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ किताबें और स्कूल के साइंस किट उठा ले चले गए. इस घटना को सामने आते ही लोग भी काफी हैरान है कि आखिरकार चोरों ने किताबों की चोरी क्यों की हैं? इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराई गाई है और कार्रवाई की मांग की गई है.
जानिए कैसे हुई घटना
इस घटना के बारे में तो तब पता चला जब सुबह प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचते है. उन्होंने स्कूल पहुंचते देखा की ऑफिस के गते का ताला टूटा हुआ है. जब वो अंदर पहुंचे तो पाया कि बक्से के अंदर पुस्तकालय की रखी गई लगभग 600 किताबें, विद्यालय की पेंसिल और चॉक के साथ-साथ कुछ सामग्रियां गायब है. वही पास के खेत में कुछ किताबें और अन्य कई सामग्रियां गिरी हुई मिली. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके अलावा चोरों ने साइंस किट के कई सारे सामान की चोरी की है.
4+