दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा के समीप एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया है. शवों की पहचान न्यूबांध पाड़ा निवासी अखिलेश कुमार एवं मजिस्ट्रेट कालोनी निवासी धर्मेन्द्र कुमार के रुप में हुई है. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे. दोनों दोस्त बाइक से श्रीअमड़ा किसी काम से गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों में से एक के मोबाइल में किसी का फोन आ गया और वह बाइक रोककर बातचीत करने लगा. इसी बीच एक हाइवा ने बाइक में धक्का मार दिया. अखिलेश कुमार चक्का में फंस गया जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया था. अखिलेश कुमार पेशे से ठेकेदार है और दूसरा पेशे से कार चालक था.
सड़क पार करने के दौरान ट्रेलर ने मारी टक्कर
वहीं दूसरी घटना मसलिया थाना के लाहरजोरिया के समीप की है. जहां सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मसलिया के गोलपुर निवासी आनंद भंडारी के रूप में हुई. सूचना मिलते ही मसलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया.
वहीं तीसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चंदनगढ़िया गाँव के समीप की है. जहाँ हाइवा से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई. वैसे यह घटना शनिवार देर रात की है. मृतक की पहचान चंदनगढ़िया निवासी राज मंगल राय उर्फ तपिश के रुप में की गई है. रशव को शिकारीपाड़ा पुलिस ने कब्जे मे लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+