चतरा (CHATRA): चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चतरा और सिमरिया से विधायक रह चुके जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा से राजनीतिक हलकों में नया समीकरण को जन्म दे दिया है.दरअसल झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश सिंह भोक्ता का भाजपा से बगावत की खबर आ रही थी. लेकिन आज जिला मुख्यालय में एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबको चौंका दिया है. हालांकि उनकी इस घोषणा से चतरा संसदीय क्षेत्र के चुनाव में नए समीकरण बनने के आसार भी नजर आ रहे हैं.
2009-14 तक सिमहिया से रह चुके है विधायक
गौरतलब है कि जयप्रकाश सिंह भोक्ता वर्ष 2009 से 2014 तक सिमरिया विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और वर्ष 2014 से 2019 तक चतरा विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा की चौखट तक पहुंचे थे. भोक्ता जाति की आबादी काफी तादाद में है और भोक्ता जाति को आदिवासी जाति की श्रेणी में डाल देने के बाद से उनके राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई सामने आ गई है.गौरतलब है कि चतरा और सिमरिया दोनों विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में जयप्रकाश सिंह भोक्ता आने वाले समय में विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ सकते थे. यही वजह है कि जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया. जिससे जयप्रकाश सिंह भोक्ता काफी नाराज थे और अंतत उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के विरुद्ध अपना मोर्चा खोलते हुए चतरा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
जनता का समर्थन देख निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का लिया निर्णय
उन्होंने कहा है कि लोगों की जन भावनाओं और अपार समर्थन को देखते हुए लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय मतदाताओं से विचार विमर्श और गहन चिंतन मंथन के बाद ही जनता के बीच जाने का फैसला किया है और जनता का निर्णय सर्वोपरि होगा. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने के लिए एक बार फिर लोकसभा से चुनाव में मैदान में डटे हैं.पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का यह अंतिम फैसला है और अब किसी तरह चुनाव से वापस होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव राजवीर, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य पंकज साह और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिनिधि ग्रामीण संजय कुमार यादव ने भी अपने-अपने पार्टी से इस्तीफा देकर जयप्रकाश सिंह भक्ति के समर्थन का ऐलान किया है.
रिपोर्ट. संतोष कुमार
4+