क्लास रूम के अभाव से जूझ रहा देवघर का सरकारी विद्यालय, यहां हजारों बच्चों की पढ़ाई के लिए है केवल आठ क्लास रूम 

देवघर के देवीपुर में मुख्य सड़क के पास स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ का हाल ऐसा है कि यहां नामांकित लगभग 2000 छात्र-छात्राओं के लिए महज 8 क्लास रूम हैं. स्कूल में पढ़ने वाले 1200 छात्र और 800 छात्रायें नामांकित है. इस स्कूल में भवन,साईकल पार्किंग का अभाव तो है ही वही पीटी टीचर के रहते हुए भी कोई शारिरिक गतिविधि यहां नहीं होती. कारण प्ले ग्राउंड का अभाव. स्कूल में विद्यार्थी की संख्या बढ़ जाने पर उन्हें क्लास रूम से बाहर जमीन पर दरी बिछाकर पढ़ना पड़ता है.

क्लास रूम के अभाव से जूझ रहा देवघर का सरकारी विद्यालय, यहां हजारों बच्चों की पढ़ाई के लिए है केवल आठ क्लास रूम