रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा में इरफान अंसारी के टीका पोछने और 1932 का मामला गर्म है. इसी कड़ी में भाजपा लगातार झारखंड सरकार पर हमलावर है. भाजपा के नेता बार-बार सवाल पूछ रही है कि आखिर 1932 का क्या हुआ. विधि व्यवस्था,1932 के मामले पर विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार पर सवाल उठाया है.
झारखंड में चौपट है विधि व्यवस्था
भानु प्रताप शाही ने कहा कि इरफान अंसारी जैसे लोग को हिन्दू समाज के लोगों ने मंदिर में बैठाया,मान सम्मान दिया. लेकिन मंदिर में ही उन्होंने अपना टीका पोछ कर हिन्दू समाज के लोगों के भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. झारखंड में जमीन जिहाद का खेल चल रहा है. लेकिन सरकार नींद में सोयी है. कोई भी काम सरकार ठीक से नहीं करती दिख रही है. एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में होने के वजह से सरकार को आइना दिखाने का काम करेंगे. राज्य में 1932 का मुद्दा कहीं गौण होता दिख रहा है, छात्र सड़क पर आंदोलन कर रहे है. लेकिन 1932 का क्या हुआ यह बताने के हालात में मुख्यमंत्री नहीं है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+