रांची (RANCHI) : झारखंड के जेल में कई गैंगस्टर बंद है.लेकिन जेल से ही अपना गैंग का संचालन कर रहे है.जेल में बंद होने के बावजूद उनके गैंग को कोई फर्क नहीं पड़ा है.जेल से ही रंगदारी वसूलने से लेकर हत्या की रणनीति तैयार कर रहे है. जेल में आराम से फोन का इस्तेमाल हो रहा है.लेकिन अब जेल में बंद गैंगस्टरों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. जेल के जैमर को भी दुरुस्त किया जाएगा.राज्य एक के गृह सचिव और DGP ने जेल की सुरक्षा को लेकर खुद कमान अपने हाथों में लिया है.बता दे कि झारखंड के दुमका,पलामू,रांची, हजारीबाग के जेल में कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, अमन साहू,डब्लू सिंह,अखिलेश सिंह,अनिल शर्मा समेत कई बड़े अपराधी जेल में बंद है.जेल में होने के बावजूद अपराधियों का साम्राज्य बढ़ता जा रहा है.जेल से ही हत्या और रंगदारी की योजना तैयार कर अपने गुर्गों से वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा गृह सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि जेल की सुरक्षा को पहले से और बेहतर किया गया है.जेल में बंद गैंगस्टर पर नज़र रखी जा रही है.जेल के जैमर को दुरुस्त किया जा रहा है.कई जेलों में 2G जैमर के सवाल पर कहा कि जेल की सुरक्षा को लेकर कई काम किये जा रहे है.कई अन्य राज्य के जेलों से भी जानकारी ली जा रही है, आखिर कैसी सुरक्षा अन्य राज्यों में है वैसे करने की कवायद जारी है.DGP अजय कुमार सिंह ने कहा कि जेल में जैमर के मामले में कार्रवाई की जा रही है.किसी भी हालत में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.
अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन जेल की सुरक्षा किस तरह से करती है.जिससे जेल में फोन का इस्तेमाल ना हो सके.दावा किया गया है कि जेल में जैमर को बेहतर किया जाएगा.फिलहाल अब आने वाला वक्त बताएगा कि जेल में बंद अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन कितना सफल हो पाती है.
रिपोर्ट - समीर हुसैन
4+