देवघर में शिलापट्ट तोड़ने को लेकर पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

देवघर (DEOGHAR): देवघर के वर्तमान राजद विधायक सुरेश पासवान ने बीते दिन दो स्थानों पर सड़क और पुल निर्माण का शिलान्यास किया था. इस शिलान्यास पर राजनीति तेज़ हो गई है. पूर्व विधायक भाजपा नेता नारायण दास ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा जितना भी शिलान्यास किया गया था उसका शिलापट्ट तोड़ कर वर्तमान विधायक ने अपने नाम का शिलापट्ट लगाकर फिर से शिलान्यास कर रहे हैं. नारायण दास ने सुरेश पासवान पर इसे गलत परंपरा का श्रीगणेश करने की बात कही है.
नारायण दास ने कहा कि वर्तमान विधायक संवैधानिक पद पर आसीन है पहले भी कई बार इस पद पर काबिज थे इस बात का उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि किसी के द्वारा किया गया शिलान्यास और उसका कार्य प्रारंभ होने के बाद शिलापट्ट को नही तोड़ना चाहिए. नारायण दास ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि स्थायी नहीं होता है. अगर शिलापट्ट तोड़ने की परंपरा नहीं रुकी तो वक़्त बदलते देर नहीं लगती. जब वक़्त आएगा तो उनकी भी सारी शिलापट्ट को तोड़ दिया जाएगा.
जिला प्रशासन नहीं चेता तो कोर्ट की शरण में जायेंगे
देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि विभाग और संवेदक की मिली भगत से वर्तमान विधायक यह काम कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने जिला उपायुक्त विशाल सागर को इसकी शिकायत करते हुए कहा कि अगर उनके शिलापट्ट को तोड़ने की यह परंपरा नहीं रुकी तो इसकी लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ने पर कोर्ट की शरण मे भी जायेंगे. बताते चले की नारायण दास 2014 से लेकर 2024 तक विधायक रहे है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+