जमशेदपुर: पथ निर्माण विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहा लाखों लीटर पानी, नहीं हुआ समाधान तो विकराल रूप ले सकती है पानी किल्लत

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में पानी किल्लत कोई नयी बात नहीं है. जहां लोग पानी के लिए यहां वहां भटकते है, तो वहीं इसी जमशेदपुर शहर में पथ निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से पीने का लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जिसकी वजह से आनेवाले समय में शहर में पानी की समस्या विकराल रूप ले सकती है.
मेन पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है
दरअसल मानगो पुल के पास डिमना से आ रहा मेन पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.वहीं पानी सड़क पर बहने की वजह से आवागमन घंटों जाम रहा.हालांकि जुस्को के अधिकारी मौके पर पहुंच पाइपलाइन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं.अगर पाइपलाइन दुरुस्त नहीं होगा तो जमशेदपुर शहर में पानी के लिए हाहाकार देखने को मिल सकता है.
ड्रिल करने के दौरान मेन पाइप लाइन फट गया
आपको बताये कि मेन पाइप लाइन के बगल मे फ्लाइओवर ब्रिज का काम चल रहा है.जहां ड्रिल करने के दरमियान मेन पाइप लाइन फट गया, जिससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया, यह पाइप लाइन डिमना लेक से आकर सीधे फिलटर प्लांट में जाता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+