जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर शहर का पहला विश्वकर्मा पॉइंट साकची स्ट्रैट माइल रोड में खुल चुका है. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को जिले के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने फीता काटकर किया. इस पॉइंट में पारम्परिक वाद्य यंत्र निर्माता और हस्तशिल्प निर्माताओं कों स्थाई जगह दी गई है.
वाद्य यंत्र और हस्तशिल्प निर्माता आसानी से बेच पायेंगे अपना सामान
आपको बता दें कि निर्माता और शिल्पकार पहले इन इलाकों में अपने सामानों की बिक्री करते थे, लेकिन किसी वजह से कुछ सालों से ये यहां बिक्री नहीं कर पा रहे थे. वहीं शुक्रवार को इस पॉइंट का उद्घाटन के बाद इन लोगों को काफी सुविधा होगी.
डीसी ने सभी पारम्परिक वाद्य यंत्रो का अवलोकन भी किया
मौके पर उपायुक्त ने सभी पारम्परिक वाद्य यंत्रों का अवलोकन भी किया, उन्होंने कहा कि अब इन सभी को स्थाई रूप से ये स्थान प्रदान किया गया है, और ये अपने सामानों को लाकर यहां बिक्री कर सकते हैं, जिससे उनका रोजगार आगे बढ़ेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+