देवघर(DEOGHAR): गुरुवार को साल का पहला सुर्य ग्रहण लगेगा.लेकिन इसका कोई असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा.जिसकी वजह से भारत में इसका सूतक नहीं लगेगा. जिसको देखते हुए देवघर का पवित्र ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का मंदिर आम दिनों की तरह खुला रहेगा.
ग्रहण के दौरान पूजा करने पर रहता है प्रतिबंध
आपको बताये कि सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण हो किसी ग्रहण के दौरान मंदिरों के पट बंद रहते है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान सूतक लगने से कष्ट में रहते हैं. भगवान के कष्ट का दूर करने के लिए हिंदू समाज के लोग भगवान की आराधना करते हैं.लेकिन पूजा करने पर प्रतिबंध रहता है.
देवघर के लोग ग्रहण के दौरान कर सकते हैं पूजा अर्चना
कल 20 अप्रैल को इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. लेकिन पूरे भारत में इसका कोई असर नहीं होगा. विदेशों में लगने वाले सूर्य ग्रहण के कारण भारत भर में सूतक नहीं माना जाएगा. इसीलिए सूर्य ग्रहण लगने के बावजूद भी सभी मंदिर के पट खुले रहेंगे.इसके साथ ही देवघर स्थित पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर भी खुला रहेगा.आम दिनों की तरह कल भी देवघर के लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सकते हैं
सूर्य ग्रहण पर क्या है पुरोहितों की राय
आपको बताए कि भारत में सूतक नहीं लगने की वजह से सूर्य ग्रहण का किसी भी राशि वालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं बाबा मंदिर के पुरोहित की माने तो सूर्य ग्रहण के दौरान विदेशों में रहने वाले अपने परिवार के लोगों के लिए बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर उनके सुख समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से कर सकते हैं.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+