देवघर(DEOGHAR): विश्व प्रसिद्ध पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर स्थित रावणेश्वर बैद्यनाथ है. जिसे बैद्यनाथ धाम या बाबा मंदिर से भी जाना जाता है. प्रतिदिन इस मंदिर में हज़ारों श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया जाता है. श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर विकास में बढ़-चढ़ कर दान भी दिया जाता है. प्रत्येक माह लाखों रुपए की आय बाबा मंदिर को विभिन्न श्रोतों से होती है. प्रतिदिन बाबा बैद्यनाथ का प्रातःकालीन और संध्या कालीन पूजा की जाती है. पूजा के दौरान बाबा को वस्त्र,मिष्टान,फल,फूल इत्यादि चढ़ाया जाता है. लेकिन पूजा के लिए बाबा को चढ़ने वाला प्रसाद के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है.
पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री ने प्रसाद को लेकर मंदिर प्रशासन को घेरा
देवघर के बाबा मंदिर में नित्य पूजा के दौरान चढ़ने वाले प्रसाद की गुणवत्ता पर तीर्थ पुरोहित समाज की संस्था पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने सवाल उठाया है. अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से एक तस्वीर जारी कर मंदिर प्रकाशक और प्रबंधन को आड़े हाथ लिया है. तस्वीर के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह बाबा को भोग चढ़ने वाला फल सड़ा गला है. उन्होंने इसके लिए मंदिर से जुड़े सभी अधिकारी को जिम्मेवार माना है. साथ ही सोशल मीडिया में लिखा है कि जिस मंदिर के कारण संताल परगना की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है, उसी के देवता को गुणवत्ता हीन भोग चढ़ाना समझ से पड़े हैं. ऐसे में इनके द्वारा दोषियों को दंडित करने की मांग की है.
आज की बैठक का धर्मरक्षिणी करेगा बहिष्कार
वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा आज आहूत बैठक का विरोध करने का भी निर्णय लिया है. दरसअल आज शीघ्र दर्शनम कूपन की राशि मे वृद्धि और भीड़ भाड़ वाले दिनों में गर्भगृह में अरघा लगाने के लिए स्थानीय तीर्थ पुरोहित, गणमान्य व्यक्ति के साथ मंदिर प्रबंधन की बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में लिए जाने वाले निर्णय पर सब की निगाहें टिकी हुई है. बाबा को चढ़ने वाला भोग को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अधिकारियों में नाराजगी है, यही कारण है कि इस बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय सभा द्वारा लिया गया है.
डीसी सह मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री ने गठित की जांच कमिटी
जिला उपायुक्त सह मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों को संज्ञान में लेते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लगने वाले भोग में दिखाई गई प्रसाद की तस्वीर की सत्यता की जांच हेतु, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह बाबा मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी को जांच का निर्देश दिया है.
अब देखने वाली बात होगी कि जांच रिपोर्ट में क्या आता है. अगर तस्वीर की सत्यता सही साबित हुई तो यह शर्मनाक माना जा सकता है और बाबा के प्रति इस तरह का मामला कहीं से भी अनुचित और श्रद्धा नही माना जा सकता.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+