रांची(RANCHI):झारखंड में जेएसएससी सीजीएल को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन छात्रों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां छात्रों की ओर से सरकार पर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया जा रहा हैं. तो वहीं दूसरी ओर आयोग अभ्यर्थियों द्वारा सौंपी गई सबूत सीडी को खाली बता रही है. जिसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा इसका जोरदार विरोध किया जा रहा है. बता दे कि झारखंड के तमाम जिलों से हजारों की सख्या में अभ्यर्थियों द्वारा जेएसएससी ऑफिस का घेराव किया जा रहा हैं. वहीं इधर, परीक्षार्थियों का आक्रोश देखते हुए प्रशासन अलर्ट है साथ ही कार्यालय को चारो ओर से बैरिकेडिंग से घेर दिया गया है.
आयोग अभ्यर्थियों के सबूत को बता रही खाली
दरअसल अभ्यर्थियों द्वारा जब परीक्षा पर सवाल उठाया जा रहा था तो इस बीच आयोग ने प्रेस वार्ता कर उसे गलत बताया गया. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सबूत दे दें तो परीक्षा को रद्द करवा दिया जाएगा. जिसके बाद छात्रों की ओर से आयोग के सचिव को सबूत सौंपा गया, फिर इस मामले पर आयोग की ओर से कहा गया कि इस पर जांच कर सोमवार तक फैसला लिया जाएगा. लेकिन अब आयोग कह रही है सीडी में कुछ नही है, जिसके बाद अभ्यर्थी और आक्रोशित हो उठे हैं. वहीं कई छात्र हैं जो हजारीबाग से पैदल चलकर रांची जेएसएससी ऑफिस पहुंचकर परीक्षा रद्द कराने की माँग कर रहे हैं.
सरकार मिटा रही हमारी सबूत
दरअसल हजारों की संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी जेएसएससी ऑफिस के बाहर आयोग और सरकार के ख़िलाफ पुरजोर नारेबाजी के साथ विरोध कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस तरीके से सबूत को मिटाया गया उससे यह साफ पता चलता है कि परीक्षा में एक बड़ी धाँधली की गई है. साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा रद्द और इस मामले पर सीबीआई जाँच होनी चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सबूत सौंपने के बाद हमें सोमवार तक का समय दिया गया था. लेकिन इससे पहले ही आयोग ने आंसर शीट निकाल दिया. आखिर इतनी जल्दी क्यों, उन्होंने कहा कि सरकार इस परीक्षा में जल्दबाज़ी क्यों कर रही है
सीबीआई जाँच और परीक्षा को किया जाए रद्द
वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि झारखंड में नौकरियों को बेची जा रही है और जो गरीब वर्ग के युवा है उनकी पेट में सरकार लात मारने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब बहुत हुआ. उन्होंने कहा कि हमें खिलौना बनाकर खेला जा रहा है हम सरकार की मंशा कायम होने नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब किसी भी कीमत पर इस मामले में सीबीआई जाँच और परीक्षा को रद्द करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार में अब कोई भी परीक्षा न ली जाए.
4+