रांची - प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है.जमीन घोटाला मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घोटाले में इन दोनों के नाम आए थे. प्रवर्तन निदेशालय की ताजा कार्रवाई से जमीन दलालों में खलबली देखी जा रही है.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जमीन घोटाला मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. सेना की जमीन हो या फिर चेशायर होम रोड के भूखंड का मामला इसमें आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. जैसा कि हम जानते हैं कि सेना की जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के अलावा अंचल कार्यालय के कर्मचारी और जमीन दलालों को गिरफ्तार पहले ही किया है. अभी तक कुल 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
सोमवार को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाला मामले में राजेश राय और भरत प्रसाद को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि शायर होम रोड स्थित जमीन की फर्जी डीड राजेश राय के नाम पर बनी थी. इस भूखंड के पहले खरीदार के रूप में राजेश राय का नाम सामने आया था. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने भरत प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है उन पर भी आरोप है कि उनके नाम पर कई जमीनों के कागजात यानी डीड तैयार किए गए थे. सूत्रों के अनुसार ईडी के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं जिनके तहत इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
भरत प्रसाद पूर्व में गिरफ्तार अफसर अली के नजदीकी रहे हैं और जमीन के कारोबार में एक दूसरे के सहयोगी भी रह चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कि इस ताजा कार्रवाई से वैसे जमीन दलाल और कारोबारी में हड़कंप देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि जल्द ही फर्जी डीड से जुड़े अंचल के अधिकारी और कर्मचारी पकड़े जा सकते हैं.
4+